साहित्य से समाज की सेवा करता रहूंगा : डा आरपी वर्मा
प्रयागराज । उच्च शिक्षा निदेशक उत्तर प्रदेश प्रयागराज डॉ अमित भारद्वाज ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज, वरिष्ठ शिक्षाविद एवं राजकीय डिग्री कॉलेज गोसाईं खेड़ा उन्नाव के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ आरपी वर्मा की तीन पुस्तकों का अपने कार्यालय में विमोचन किया। इनमें हिंदी की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, हिंदी साहित्य का इतिहास ,काल विभाजन एवं नामकरण और हिंदी पत्रकारिता और वर्तमान परिवेश में जनसंचार नामक पुस्तक थी।त्रउच्च शिक्षा निदेशक डॉ अमित भारद्वाज ने कहा कि चयन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ आरपी वर्मा इतने कम समय में साहित्य और समाज की सेवा करते हुए युवा पीढ़ी को एक नई दिशा दे रहे है । उन्होंने कहा कि वरिष्ठ शिक्षाविद डा आरपी वर्मा ने कम उम्र ही शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करते हुए 80 से अधिक पुस्तकों साहित्य सहित विविध विषयों पर लिखी गई है उसका लाभ समाज के सभी वर्ग के लोगों को मिल रहा है। इस दौरान चयन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ आरपी वर्मा ने उच्च शिक्षा निदेशक डॉ अमित भारद्वाज को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वह साहित्य से समाज प्रदेश और देश की सेवा करते रहेंगे । उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि मेरी पुस्तकों से समाज के सभी लोगों और देश को उसका लाभ मिल सके। चयन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शिक्षाविद डॉ आरपी वर्मा ने बताया कि उनकी कई पुस्तकों पर विश्वविद्यालयों में शोध शुरू हो गया है वहीं प्रदेश और देश के कई लाइब्रेरी में उनकी पुस्तकों का युवा पीढ़ी अध्ययन कर ज्ञानार्जन कर रही है। इस दौरान आगरा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आरबी सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।