देश-प्रदेश का हो रहा है विकास – अमन नीवां

प्रयागराज। अपना दल एस के युवा मंच के राष्ट्रीय सचिव अम्माद हसन उर्फ अमन नीवां के नीवां स्थित आवास पर आज धूमधाम से ईद मनायी गयी। श्री नीवां ने सभी को ईद की बधाई देते मंगल की कामना की। उन्होंने कहा कि ईद उल फितर आपके जीवन में सुख शांति एवं समृद्धि लाए। अमन चैन और भाईचारा कायम रहे। श्री नीवां ने कहा कि आज देश और प्रदेश विकास के रास्ते पर चल पडा है। हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालों में  प्रदेश सचिव सहकारिता मंच का भारत सिंह पटेल , का प्रयागराज गंगापार  जिलाध्यक्ष  भानु प्रताप पटेल, का जिलाध्यक्ष विधि मंच  राम सिंह पटेल, का जिला मीडिया सचिव विधि मंच ज्ञान चंद्र पटेल, शहर पश्चिमी विधानसभा अध्यक्ष सुरेश सिंह व विधानसभा अध्यक्ष व्यापार मंच रत्नेश पांडेय सहित बडी संख्या में क्षेत्रीय लोग थे।

Related posts

Leave a Comment