सैदाबाद । क्षेत्र के असेपुर, बीदा, अंजना, सहित कई जगहो पर हजारो की संख्या मे मुस्लिम समुदाय ने ईदगाह व अन्य जगहों पर ईद उल फितर की नमाज चाँद का तस्दीक होने पर मंगलवार को पढ़ी।
सैदाबाद शाही मस्जिद पेश इमाम मोलाना बाबुल साहब ने बताया की दो साल से कोरोना के कारण ईद का त्योंहार लोगो ने घरो पर ही नमाज अदा की थी। इस बार अल्लाह के फज्लो करम से सब ठीक था पूर्ण के भांति ईदगाह मे नमाज अदा की गयी।सेबू आलम कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष ने बताया की पिछले दो सालो मे हमने घरों में ही ईद की नमाज़ अदा की थी। सैदाबाद ईदगाह मे सुबह 8:30बजे नमाज अदा की गई। सोशल मिडिया के माध्यम से लोगो ने एक दूसरे को ईद की बधाई दी।इस मौके पर हंडिया कोतवाल धर्मेन्द दुबे मय फोर्स,मौजूद रहे इस विशेष अवसर पर डाँ परवेज, मुमताज अन्सारी, मो.अकरम ,शाहिद राईन आवेश राईन युवा समाजसेवी सेराज राईन, दिलशाद शाह एडवोकेट , राजू शाह ,जानू शाह , कामरान शाह रेहान गारमेंट्स के प्रो लकी शाह आदि लोग मौजूद रहे।