रमज़ानुल मुबारक के महीने में पवित्र पाक कुरान नाजिल हुई -मौलाना सिकन्दर रजा

आपसी भाईचारा का संदेश देता है रमजानुल मुबारक-हाफिज मोहम्मद इरफ़ान
प्रतापगढ़। जनपद  के शाहपुर (कुतुब उद्दीन मस्जिद) में मदरसा इस्लामिया गुलशन ए बग़दाद के प्रबंधक व सदर शकील अहमद की जानिब से रोजा इफ्तार पार्टी आयोजित हुई। जिसमें हाफिज मोहम्मद इरफान,
शाहपुर मस्जिद के इमाम मौलाना सिकन्दर रजा सहित तमाम लोगो ने शिरकत किया। रोजा इफ्तार
के दौरान सभी ने देश के अमन चैन के साथ हैं मदरसा इस्लामिया गुलशन ए बगदाद में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले  उन तमाम लोगों के रोजी-रोटी में बरकत के लिए दुआएं की ।
जो लोग इस दुनिया से कूच कर गए हैं उन सब को जन्नत ए फिरदोस में आला मुकाम और उनकी मगफिरत के लिए भी दुआएं हुई।
 इस दौरान  हाफ़िज़ मोहम्मद इरफान ने  कहा कि रमज़ानुल मुबारक का महीना सबसे अफजल महीना होता है एक माह मुस्लिम भाई रोज़ा रखकर देश की अमन तरक्की के लिए दुआ करते हैं।
इमाम सिकन्दर रजा ने कहा ये हिन्दुस्तान की सांस्कृति है हिन्दू मुस्लिम मिलकर आपसी भाईचारा का संदेश देते है।
 कहा रमज़ानुल मुबारक के महीने में पवित्र पाक कुरान नाजिल हुई इस माह में जन्नत के दरवाज़े खोल दिये जाते हैं, अल्लाह का वादा है रहमत,बरकत मगफिरत का महीना में नेकी का भाव सत्तर गुना बढ़ा दिया जाता है। इस महीने में देश में अमन चैन एकता मानवता सद्भावना देश में बनी रहे मुश्लिम भाई रोज़ा खोलने से पहले दुआ मांगते हैं,
इस दौरान इस्लाम उद्दीन, मुस्ताक अहमद, मुख्तार अहमद, आशिक अली, मुनीर अहमद, नईमुद्दीन, अनवर अहमद, अल्ताफ  सैय्यद,  हबीबुद्दीन, शफीक उद्दीन, नसीमुद्दीन,  पप्पू, महताब आलम, हसीब उद्दीन सिद्दीकी, महफूज आलम, मोहम्मद कैफ,  मोहम्मद अकरम, नफीस उद्दीन, मोहम्मद रईस, मुकीम उद्दीन, नूरेन,  सिद्दीक उर्फ नेताजी, जिलानी, सहित गांव के तमाम मानिंद व नन्हे मुन्ने बच्चो ने रोजा इफ्तार पार्टी में  मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment