उर्फी जावेद हुईं वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार

उर्फी जावेद वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो है हैl अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी हालिया वीडियो की एक झलक शेयर की हैl इसके साथ उन्होंने लिखा है, ‘आज मेरे साथ वार्डरोब मालफंक्शन हो गया लेकिन इसे बात का बतंगड़ ना बनाएं, यह चीजें होती रहती हैंl ऐसा कुछ नहीं दिखा जो दुनिया ने पहले नहीं देखा हैl शांत रहिएl’

उर्फी जावेद की उटपटांग ड्रेस की वजह से उनके साथ मालफंक्शन हुआ है

गौरतलब है कि उर्फी जावेद ने इस मौके पर एक उटपटांग ड्रेस पहनी थी जो कि थाई हाई स्लिट गाउन थी लेकिन इसी की वजह से उनके साथ मालफंक्शन हुआ हैl वीडियो वायरल होने के बाद अब उर्फी जावेद ने इस पर सफाई दी हैl दरअसल उर्फी जावेद एक कार्यक्रम में पहुंची थीl जहां उन्हें फोटोग्राफर को पोज देना थाlतस्वीरें खिंचवाने के चक्कर में उर्फी जावेद वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो गईl हालांकि इसके बावजूद उर्फी जावेद पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा है और उन्होंने इसपर बहुत ही कैजुअली रिएक्ट किया हैl गौरतलब है कि उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी में नजर आ चुकी हैl वह अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैl इसके अलावा वह अपनी उटपटांग ड्रेसिंग सेंस के लिए भी जानी जाती हैl इसे लेकर उन्हें ट्रोल भी किया जाता हैl हालांकि इसका उनपर कोई प्रभाव नहीं पड़ताlउर्फी जावेद ट्रोलिंग का जवाब और बोल्ड होकर देती हैंl उर्फी जावेद को इस वार्डरोब मालफंक्शन के लिए ट्रोल भी किया जा रहा हैl एक ने लिखा है, ‘अब छोटे बच्चों के मास्क तो छोड़ देतीl’ एक ने लिखा है, ‘यह एक नई पागल और आ गईl’ एक ने लिखा है, ‘हद है कौन है यह, यह क्या है भाईl’ उर्फी जावेद के वीडियो पर इस प्रकार के कई कमेंट किए जा रहे हैंl वहीं कई लोगों ने उर्फी जावेद की यूनिक स्टाइल की सराहना भी की हैl उर्फी जावेद अपनी ड्रेसिंग सेंस के चलते खबरों में बनी रहती हैं।

Related posts

Leave a Comment