बिजली कटौती को लेकर भाजपा नेता ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

नवाबगंज। इलाके में लगातार बिजली की अघोषित कटौती को लेकर उपभोक्ता त्रस्त हैं। कई उपभोक्ता व ग्रामीण बिजली कटौती समस्या को लेकर सांसद मीडिया प्रभारी एवं भाजपा नेता उमेश तिवारी से मिले अघोषित विद्युत कटौती से अवगत कराया इस जन समस्या को भाजपा नेता ने गंभीरता से लेकर सोमवार को एसडीओ हर्ष गुप्ता से मिलकर समस्या से अवगत कराया और ज्ञापन सौंपा। भाजपा नेता उमेश तिवारी ने एसडीओ हर्ष गुप्ता से कहा कि अघोषित बिजली कटौती पर तत्काल रोक लगाएं। ऐसा नहीं करने पर जनता में आक्रोश बढ़ा रहा है जिसकी पूरी जिम्मेदारी बिजली विभाग के अफसरों और कर्मचारियों की है।सरकार की मंशानुसार सबको विद्युत आपूर्ति मिले।एसडीओ ने बताया की हमारे यहाँ से कोई दिक्कत नहीं है कटौती कंट्रोल रूम से की जा रही है जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।इस अवसर पर गुड्डू राजा आदि मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment