लालापुर ।पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा ने जहां बारा क्षेत्र को नहर बिजली का सौगात दिया वहीं पर पूरे प्रयागराज यमुना पार को औद्योगिक नगरी के रूप में खड़ा करने का सराहनीय कार्य किया । उक्त बातें हेमवती नंदन बहुगुणा स्मृति समिति के जसरा ब्लाक अध्यक्ष आनंद कुमार ने हेमवती नंदन बहगुणा के 103 वी जयंती के अवसर पर जसरा बाजार में स्वर्गीय शंभू नाथ गुप्त के आवास पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कहीं ।आनंद कुमार ने आगे कहा कि हेमवती नंदन बहुगुणा ने बारा में जितने भी नहर बनवाए थे आज तक उसके बाद एक भी नए- नाहर का निर्माण नहीं किया गया । बहुगुणा जी देश के विकास का रास्ता किसान और मजदूर की खेत के पगडंडी से हमेशा देखा करते थे।इस अवसर पर चला की अध्यक्षता कर रहे अनिल मिश्रा ने आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया तथा बहुगुणा की विकास कार्यों का जिक्र करते बताया कि बहुगुणा जी के मुख्यमंत्री काल मे विधानसभा की पहचान पूरे देश में एक विकसित विधानसभा के रूप में किया जाता था ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से गया प्रसाद त्रिपाठी , कमलेश मिश्रा , विनोद कुमार सिंह , शंकरलाल केसरवानी मधुकर , विश्वेश्वर नाथ , आशीष सोनकर , राजेश सोनकर , सचिन श्रीवास्तव , अंकुर केसरवानी , पंडित राम प्रभाकर मिश्र , चंद्रप्रकाश , नितिन केसरवानी , अश्विनी केशरवानी राम बैटरी , राम प्रभाकर मिश्रा , मनोज कुमार शुक्ला,अंकित द्विवेदी,राजन मिश्रा सहित कई लोग उपस्थित रहे।