मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में प्रयागराज विकास प्राधिकरण की 133वीं बोर्ड बैठक संपन्न

प्रयागराज। सोमवार को सायं 05.00 बजें मण्डलायुक्त कार्यालय स्थित गांधी सभागार प्रयागराज में प्रयागराज विकास प्राधिकरण प्रयागराज की 133वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें निम्न प्रस्तावों पर चर्चा हुई व महत्वपूर्ण निर्णय लिये गयः- 1. नवाब यूसुफ रोड पर रायल होटल के बगल से हर्ष होटल होते हुए जी०एच०सी० भवन के सामने से राजापुर तक जाने वाले मार्ग के नामकरण के संबंध में चर्चा उपरान्त इस प्रस्ताव पर नगर निगम को नियमानुसार कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। 2. मौसम विहार आवास योजना कालिन्दीपुरम् में विभिन्न श्रेणी के रिक्त 126 फ्लैटों के विक्रय हेतु वित्तीय वर्ष 2020-21 के मूल्य को पुनः वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु फीज करने के सम्बन्ध में प्रस्ताव की स्वीकृति प्रदान की गयी। 3. यमुना विहार आवास योजना नैनी में 2बी0एच0के0 श्रेणी के अनावंटित 155 फ्लैटों के वर्ष 2020-21 के फीज मूल्य की निरन्तरता पुनः वित्तीय वर्ष 2022-23 ( 31.03.2023) तक बढाने के सम्बन्ध में स्वीकृति प्रदान की गयी। 4. मौसम विहार आवास योजना कालिन्दीपुरम् में विभिन्न श्रेणी के रिक्त 126 फ्लैटों एवं यमुना विहार आवास योजना नैनी के 155 फ्लैटों का आवंटन पुनः प्रथम आगत प्रथम प्रथम पावत के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 ( 31.03.2023 तक)में किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी। 5. प्रयागराज विकास प्राधिकरण प्रयागराज के वित्तीय वर्ष 2022-23 के आय व्ययक (बजट) जिसमें प्रारम्भिक अवशेष सहित कुल आय रू0 64623.46 लाख कुल व्यय रू0 34,461.00 लाख एवं अन्तिम अवशेष रू0 30,162.46 लाख का प्राविधान किया गया पर चर्चा उपरान्त स्वीकृति प्रदान की गयी। 6. प्रयागराज विकास प्राधिकरण प्रयागराज की विभिन्न योजनाओं के मध्य स्थित ऐसी व्यक्तिगत्/निजी भूमि जिनसे योजनाओं का नियोजन प्रभावित हो रहा है, तथा व्यक्तिगत भूमि के काश्तकार/केता द्वारा उपयोग किये जाने में आ रही समस्याओं के निराकरण के प्रस्ताव के सम्बन्ध में कमेटी गठित कर पुनः परीक्षण कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। 7. मेसर्स पंचम रियलकान प्रा०लिमिटेड के द्वारा प्रयागराज विकास क्षेत्र के अन्तर्गत विकसिक की जा रही हाईटेक परियोजना नैनी क्षेत्र प्रयागराज का क्षेत्रफल 1535.60 एकड़ से घटाकर 232.50 एकड़ किये जाने एवं परियोजना को पूर्ण किये जाने हेतु समय वृद्धि के प्रस्ताव पर शासनादेश अप्रैल 2021 एवं दिसम्बर 2021 एवं हाईटेक टाउनशिप पालिसी के अनुसार कार्यवाही किये जाने का निर्णय लिया गया। उक्त बोर्ड बैठक मण्डलायुक्त प्रयागराज मण्डल/अध्यक्ष प्रयागराज विकास प्राधिकरण  संजय गोयल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें जिलाधिकारी प्रयागराज, उपाध्यक्ष प्रयागराज विकास प्राधिकरण अरविन्द चौहान, नगर आयुक्त, रवि रंजन, सचिव प्रयागराज विकास प्राधिकरण,राजेश कुमार श्रीवास्तव प्रतिनिधि सदस्य जिलाधिकारी कौशाम्बी, सहयुक्त नियोजक आर0के0उदयन, रामायण शरण अधीक्षण अभियंता, श्री विनोद कुमार अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण नगरीय, अपर निदेशक कोषागार पेंशन पी0के0सिंह, व शासन द्वारा नामित सदस्य  राजेन्द्र मिश्र, रणजीत सिंह, कमलेश कुमार, साहिल अरोरा, दीपक कुशवाहा, मो0 आजम, मंजीत कुमार एवं राजेन्द्र मिश्र भी उपस्थित रहें।

Related posts

Leave a Comment