हेमवती नंदन बहगुणा के सपनों को पूरा करेगी “बहगुणा स्मृति समिति”: रीता जोशी

लालापुर।हेमवती नंदन बहुगुणा ने प्रयागराज के यमुनापार का विकास और सेवा का जो स्वप्न देखा था उसे बहुगुणा के समकालीन सहयोगियों के साथ मिलकर के बहुगुणा स्मृति समिति पूरा करने का प्रयास करेगी।उक्त बातें प्रयागराज सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी ने जसरा बाजार में हेमवती नंदन बहुगुणा स्मृति समिति की बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा ।सांसद डॉ रीता जोशी ने कहा कि यमुनापार में बाढ़ और अन्य आपदाओं के समय हेमवती नंदन बहुगुणा स्मृति समिति हमेशा पीड़ितों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर के उनकी मदद के लिए तैयार रहता है।बारा विधानसभा के तरहार इलाके में बाढ़ की आपदा के समय बहुगुणा स्मृति समिति के स्वयंसेवक शिविर लगा कर के लोगों के पुनर्वास और अन्य जरूरतों के पूरा करते हैं। इतना ही नहीं प्रयाग के कुंभ मेला में बहुगुणा स्मृति समिति द्वारा लगाया जाने वाला भूला भटका शिविर आज पूरे देश के लिए आदर्श बन चुका है।लाखों बिछड़े परिवारों को मेले में मिलवाने का काम भी किया है।उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार , वरिष्ठ समाजसेवी तथा हेमवती नंदन बहुगुणा के समकालीन लोगों को साथ में लेकर के सेवा भावना के साथ बहुगुणा स्मृति समिति का विस्तार करना है। स्वर्गी बहुगुणा  जी द्वारा दिखाया गया आदर्श और सेवा भावना को निरंतर जारी रखने का प्रयास किया जाएगा।
  इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संत प्रसाद पांडे , भोला नाथ दुबे ,आनंद जायसवाल , जितेंद्र गुप्ता जीतू बाबू ,गया प्रसाद त्रिपाठी,अनिल मिश्रा,निर्मला निषाद ,नितिन केसरवानी,अरुण कुमार तिवारी , कमलेश मिश्रा , सचिन श्रीवास्तव , मोहम्मद जफर , प्यारे मोहन,महेंद्र कुमार शुक्ला , अखिलेश शुक्ला , श्री राम बिंद सहित सैकड़ों जन उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment