खेल संवाददाता
प्रयागराज । ज़िला फुटबॉल संघ के सचिव मक़बूल अहमद की सूचनानुसार कृष्णा नगर कीडगंज निवासी वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी और ज़िला फुटबॉल संघ के पूर्व सचिव स्वर्गीय बलराम मिश्रा के बड़े भाई 89 वर्षीय मोहन लाल मिश्रा साहब का आज दिनाँक 18 अप्रैल को साय काल 5.00 बजे उनके आवास कृष्णा नगर कीडगंज में निधन हो गया, उनका अंतिम संस्कार 19 अप्रैल को ही लगभग सुबह 10.00 बजे दारागंज घाट पर किया जायेगा।
ज्ञात हो कि दिवंगत मोहन लाल मिश्रा रामा स्पोर्टिंग क्लब में 1960 से 70 के दसक के खिलाड़ी रहे एवं साथ ही इलाहाबाद विश्वविद्यालय, डिस्ट्रिक्ट टीम, रामा स्पोर्टिंग, यंगस्टर क्लब, जी टी ए, आदि क्लबो का प्रतिनिधित्व किया । आप मरहूम मुस्तफा साहब के समय डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भी रहे, इनका अपने समय मे फुटबॉल जगत में बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा
वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी मोहन लाल मिश्रा के निधन पर जिला फुटबॉल संघ के पदाधिकारियों ने अपना दुख व्यक्त किया है । साथ ही मृतक आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ज़िला फुटबाल संघ के पदाधिकारियों ने उनके परिजनों के लिए दुख जताया तथा मृतक आत्मा की शांति के लिए प्रथना की ।