ड्यूटी के वक्त कुर्शी छोड़ बैंक से नदारत रहते है कर्मी
लालगोपालगंज । बैंक में कर्मचारियों की लापरवाही व मनमानी के चलते बैंक के ग्राहक परेशान हैं । वहीं पासबुक प्रिंट जमा निकासी के की सुचारू व्यवस्था ना होने के चलते ग्राहकों को घंटों लाइन में खड़े होने के बाद भी पैसा नहीं मिल रहा है । स्थानीय कस्बा में संचालि बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा में कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीण व व्यापारियों के खाते संचालित हैं । जिनका समय पर लेना देना होता है । तथा बैंक खुलते ही ग्राहकों का आना जाना सुरू हो जाता है । लोगों का आरोप है । कि आए दिन बैंक कर्मी और मैनेजर गैर हाजिर रहते है वही कर्मी घंटो कैश काउंटर छोड़कर नदारत रहते है । बोलेने पर खाता धारको को बैंक से खाता बंद करने की धमकी दिया जाता है । स्थानीय कस्बे के बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में लोग सुबह से लाइन में लगे पैसा मिलने का इंतजार करते हैं लेकिन उन्हें पैसा मिलने से पहले बैंक कर्मियों की हैकडी सुननी पड़ती है । सोमवार की दोपहर कैस काउंटर को छोड़कर सभी कर्मी अपनी कुर्शी से गायब दिखे इस दौरान कई बुजुर्ग महिला एवं पुरुष पासबुक इंट्री जमा निकासी के लिए जमीन पर बैठे तो कुछ बाहर धूप में खड़े गायब कर्मियों का इतजर करते रहे । बैंक मे पास बुक प्रिंट मशीन शोपीस बनी धूलफाक रही है । जिससे लोगों को पासबुक प्रिंट करने के लिए रोजाना बैंक का चक्कर काटना पड़ता है । । आक्रोशित लोगो ने क्षेत्रीय प्रबंधक से शिकायत कर कार्रवाई की मांग किया है ।