भाजपाइयों ने स्वच्छता प्रहरियो का किया अभिनंदन
==================
प्रयागराज।भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक न्याय पखवाड़े के अंतर्गत भाजपा महानगर प्रयागराज के द्वारा दिलीप जायसवाल पार्क एवं लेडीज पार्क आजाद स्क्वायर में स्वच्छता प्रहरियों का अभिनंदन किया गया इस अवसर पर भाजपा पार्षद मुख्य दल के सचेतक पार्षद दिलीप किरन जायसवाल एवं पूर्व भाजपा पार्षद प्रत्याशी निशा मिश्रा ने स्वच्छता प्रहरियों को अंगवस्त्रम, माल्यार्पण, एवं पुष्प वर्षा करते हुए उन्हें फ्रूटी और शरबत पिलाया और कहा कि इस विकट गर्मी की तपिश में जहां लोग अपने घरों पर बैठे हैं वही हमारे स्वच्छता प्रहरी भाई बहन सुबह से लेकर शाम तक नगर को स्वच्छ कर रहे हैं और हम लोगों को गंदगी से होने वाली बीमारियों से बचाने का कार्य कर रहे हैं ऐसे सभी प्रयागराज को स्वच्छ बनाने वाले स्वच्छता प्रहरियों के जज्बे को भारतीय जनता पार्टी दिल से सलाम करती है भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि आज भारतीय जनता पार्टी के द्वारा वार्ड स्तर पर स्वच्छता प्रहरियों का अभिनंदन किया गया जिसमें मुख्य रुप से कीडगंज, मुट्ठीगंज, आजाद नगर स्क्वायर , मोहित मोहितसिमगंज ,नैनी ,चक भटाई मीरापुर ,करेली ,खुल्दाबाद ,प्रीतम नगर ,दारागंज ,सिविल लाइन, दरियाबाद प्रथम ,दरियाबाद द्वितीय, राजरूपपुर ,तेलियरगंज, सलोरी आदि वार्डो में यह अभियान चलाया गया
इस अवसर पर पूर्व पार्षद प्रत्याशी निशा मिश्रा विवेक अग्रवाल मनोज मिश्रा राजेश केसरवानी मोनू गुप्ता रितेश मिश्रा किशोरी लाल जायसवाल मुकेश लारा कल्लू हाथी चंद्रशेखर वैश्य रामनाथ दुबे सर्वेश पांडे अपूर्व सिंह जेपी दुबे उत्कर्ष श्रीवास्तव गौरव गुप्ता कौशिकी सिंह ज्ञान सिंह संजय कुशवाहा ज्ञानेंद्र मिश्रा अनिल भट्ट भरत निषाद अजय सिंह विजय श्रीवास्तव भरत निषाद परमानंद वर्मा अजय अग्रहरि रणविजय सिंह दिलीप केसरवानी आशीष जायसवाल आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं रहे