प्रयागराज। संविधान निर्माता बाबासाहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती सामाजिक संस्था प्रयागराज फाउंडेशन ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा आर एस एकेडमी के परिसर में धूमधाम से मनाई गई।
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए ट्रस्ट के संस्थापक राम कुमार प्रजापति ने ट्रस्ट के सदस्यों से अम्बेडकर जी के विचारों को जन जन तक पहुँचाने के लिए प्रेरित किया। और यह भी बताया कि भारत रत्न डॉ अंबेडकर प्रकांड विद्वान एवं विधिवेत्ता के साथ ही समाज शास्त्री भी थे वो सर्व समाज को एक साथ लेकर चलने की सोच रखते थे। जिससे सामाजिक परिवर्तन आया और सर्व समाज की उन्नति हुई उन्होंने अपना जीवन आमजन के लिए समर्पित कर दिया डॉ अंबेडकर ने लेखन के जरिये समाज मे नवीनता का संचार किया डॉ अंबेडकर संविधान शिल्पी के साथ ही समाज सुधारक एवं विज्ञानी थे सर्व समावेशी समाज की स्थापना में बाबासाहब का योगदान महत्वपूर्ण रहा उनका व्यक्तित्व तथा कृतित्व समाज के लिए प्रेरणादायी है। इस मौके पर संदीप सिंह संजना सिंह शालू शर्मा निर्मला रावत अजय यादव समेत ट्रस्ट के दर्जनों सदस्य मौजूद रहे।