बाबा साहब ने समाज को दी नई दिशा : डॉ आरपी वर्मा

प्रयागराज ।  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष, शिक्षाविद एवं राजकीय डिग्री कॉलेज गुसाईं खेड़ा उन्नाव के हिंदी विभागाध्यक्ष एसोसिएट प्रोफेसर  डॉ आरपी वर्मा ने कहा कि भारत रत्न, शिक्षाविद डॉ भीमराव अंबेडकर ने समाज को एक नई दिशा दी जिसे आज समाज में समानता का दौर चल रहा है इसका लाभ समाज के हर वर्ग को मिल रहा है। यह बातें चयन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एसोसिएट प्रोफ़ेसर (डॉ) आरपी वर्मा ने केवल पत्ती रामआसरे महाविद्यालय राजेंद्र नगर बंथरा सिकंदरपुर में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आज कही। उन्होंने कहा कि डॉक्टर साहब ने समानता की जो विचारधारा संविधान में समाहित किया आज उसी से समाज, प्रदेश और देश चल रहा है। उन्होंने कहा कि देश की लाखों पिछड़े, गरीब और निर्बल लोगों को संविधान से समानता का अधिकार मिल रहा है।  संविधान में समानता का अधिकार लाने का श्रेय डॉ भीमराव अंबेडकर को जाता है। उन्होंने कहा कि समय बदल गया है समाज का सभी वर्ग आज उन्नति कर रहा है इससे समाज में असमानता का दौर तेजी से खत्म हो रहा है और गरीबी मिट रही है।  पूर्व अध्यक्ष डा आरपी वर्मा ने कहा कि आज देश विकास के दौर में चल रहा है जो तेजी से विकसित राष्ट्र बनने जा रहा है।  शिक्षाविद और वरिष्ठ शिक्षिका डॉ रेखा वर्मा ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने समाज में सभी वर्ग को समानता की नई दिशा दी चाहे वह महिला हो पुरूषों, अगड़ा हो या पिछड़ा हो सहित अन्य लोगों को।  उन्होंने कहा कि समानता से ही देश और समाज का विकास हो सकता है जो हमारे संविधान में निहित है ऐसे में हम सभी लोगों को एक – दूसरे की मदद करते हुए आगे बढ़ना चाहिए तभी देश और समाज को मजबूती मिलेगी। इस दौरान राजदीप, सुहानी सहित शिक्षक शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment