महापौर की अध्यक्षता में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत लाभार्थियों को किया गया अन्न वितरण

प्रयागराज।  महापौर प्रयागराज अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत अन्न योजना महोत्सव, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंत्योदय एवं पात्र गृहस्ती कार्डों के लाभार्थी को सर्वप्रथम मथुरागंज मंडी, मुठ्ठीगंज में कोटेदार अनिता गुप्ता की दुकान तथा इंदलपुर रोड, चकलाल मोहम्मद नैनी में कोटेदार इसरार हुसैन जी के दुकान पर अन्न वितरित किया, जिसमे प्रति यूनिट 3किलो गेंहू तथा 2 किलो चावल निशुल्क दिए गए। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद रुचि गुप्ता, पूर्व पार्षद नीरज गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष किशोरीलाल जायसवाल, मण्डल अध्यक्ष नैनी दिलीप केसरवानी, व्यापार मंडल अध्यक्ष नैनी राकेश जायसवाल, मण्डल महामंत्री परमानंद वर्मा, मण्डल महामंत्री ओमप्रकाश मिश्रा, मण्डल मंत्री सचिन जायसवाल एवं आलोक वैश्य,  एआरओ योगेश चंद्र उपाध्याय, सप्लाई इंस्पेक्टर अभिषेक तिवारी, पर्यवेक्षणीय अधिकारी हेमलता गोस्वामी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी टाविंडॉ मालिक, पूर्ति निरीक्षक(नैनी) संजय विश्वकर्मा, क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक(नैनी) आलोक मिश्रा,  अनिल केसरवानी, राकेश चंद्र जायसवाल, कुंदन सिंह, मनीष कुशवाहा,  तौशीफ अहमद, रेहान खान, समीर, गुड्डू गुडविल, अभिषेक आर्या आदि लोग उपस्थित रहे ।

Related posts

Leave a Comment