बेटियों को पढ़ाएं और आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करें- महापौर

मुक्त विश्वविद्यालय में ग्रामीण हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन
प्रयागराज।
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में बुधवार को ग्रामीण हस्तशिल्प प्रदर्शनी सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नंदी ने कहा कि  महिलाएं आजकल हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहीं हैं। महिलाएं प्रबंधन में सक्षम होती हैं और हर चुनौती का सामना करने की क्षमता रखती हैं। श्रीमती गुप्ता ने कहा कि महिलाएं बेटियों को पढ़ाएं और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करें। उन्होंने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का हुनर निखारने का जो प्रयास कर रहा है, वह सराहनीय है।  महिलाएं इस क्षेत्र में सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकती हैं। महापौर ने कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर उन्हें बधाई दी।
विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर हरिकेश सिंह, पूर्व कुलपति जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा, बिहार ने कहा कि दूरस्थ शिक्षा का केंद्र होने के कारण इस विश्वविद्यालय के पास बहुत सारे नए प्रयोगों के अवसर हैं। छोटे-छोटे क्रेडिट कोर्स के कार्यक्रम संचालित कर ऐसे लोगों को विश्वविद्यालय की औपचारिक शिक्षा प्रणाली से जोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ाव महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में एक सफल प्रयास है।
सारस्वत अतिथि रेलवे के पूर्व अधिकारी  उपेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय ने जिस तरह ग्रामीण महिलाओं को उचित स्थान दिया है, वह अत्यंत सराहनीय है।
अध्यक्षीय उद्बोधन करते हुए कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में प्रयासरत है। इसी कड़ी में आगामी जुलाई माह से कौशल विकास पर आधारित 3 माह का कार्यक्रम शुरू होगा, जिसमें केवल प्रायोगिक परीक्षा ली जाएगी। जिसके उपरांत प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। प्रोफेसर सीमा सिंह ने कुलपति के रूप में कार्यकाल  का 1 वर्ष पूर्ण होने पर कहा कि उनकी इच्छा है कि इस विश्वविद्यालय का नाम रोशन हो और यहां के छात्र, शिक्षक, अधिकारी अपने को गौरवान्वित महसूस कर सकें।
प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत महिला अध्ययन केंद्र की समन्वयक प्रोफेसर रुचि बाजपेई ने किया। संचालन डॉ साधना श्रीवास्तव इन धन्यवाद ज्ञापन डॉ अतुल कुमार मिश्रा ने किया। इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं ने लोकगीत की प्रस्तुति की। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह एवं अन्य लोगों ने ग्रामीण हस्तशिल्प प्रदर्शनी में महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को क्रय करके उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में निहालिका प्रथम, श्रीद शुक्ला द्वितीय तथा रोशनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता की 20 प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नंदी ने सम्मानित किया । मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नंदी एवं कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने इस अवसर पर महिला अध्ययन केंद्र की समन्वयक प्रोफेसर रुचि बाजपेई, सह समन्वयक डॉ श्रुति एवं डॉ मीरा पाल, सहायक समन्वयक डॉ साधना श्रीवास्तव  तथा चित्रकला प्रतियोगिता  की मूल्यांकनकर्ता ममता श्रीवास्तव एवं पूजा कुमारी को सम्मानित किया।

Related posts

Leave a Comment