महिला नेतृत्व सम्मान समारोह तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
प्रयागराज।
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के महिला अध्ययन केंद्र के तत्वावधान में बुधवार 13 अप्रैल 2022 को दोपहर 2:00 बजे सरस्वती परिसर स्थित अटल प्रेक्षागृह में ग्रामीण हस्तशिल्प प्रदर्शनी सह कार्यशाला एवं महिला नेतृत्व सम्मान का आयोजन किया गया है।
कुलसचिव प्रोफेसर पीपी दुबे ने बताया कि समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नंदी, महापौर, प्रयागराज एवं विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर हरिकेश सिंह, पूर्व कुलपति, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा, बिहार होंगे।
महिला अध्ययन केंद्र की समन्वयक प्रोफेसर रुचि बाजपेई ने बताया कि इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय द्वारा अंगीकृत प्रयागराज के 5 गांवों जैतवारडीह, गोहरी, मातादीन का पूरा, टीएसएल चांडी, नैनी तथा बारी, सोरांव से अनेक महिलाएं स्वनिर्मित घरेलू हस्तशिल्प सामग्रियों जैसे सिलाई, कढ़ाई युक्त नमूने, पांवदान, गुलदान, डलिया, झूमर, पंखे आदि तथा पाककला संबंधी सामग्री अचार, पापड़, मठरी, नमकीन आदि के स्टाल लगाकर अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रस्तुतीकरण करेंगी।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में अंगीकृत गांव की 8 से 12 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाओं की चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
मीडिया प्रभारी डॉ प्रभात चंद्र मिश्र ने बताया कि प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल के निर्देश पर गठित महिला अध्ययन केंद्र कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह के नेतृत्व में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। उत्तर प्रदेश का यह एकमात्र ऐसा विश्वविद्यालय है जो कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से ग्रामीण महिलाओं के अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं का प्रदर्शन विश्वविद्यालय में कर रहा है। इसी कड़ी में नेतृत्वकारी महिलाओं के सम्मान का कार्यक्रम भी रखा गया है। विश्वविद्यालय में ग्रामीण महिलाओं द्वारा लगाई गई हस्तशिल्प प्रदर्शनी से लोग अपनी इच्छानुसार सामान क्रय कर सकेंगे।