प्रयागराज की हैंडमेड जूट एंड जरी ज्वेलरी ने लुभाया

इंडियन फैशन जूलरी एंड एसेसरीज शो में हुई सराहना
कार्यालय प्रतिनिधि
प्रयागराज । पांच दिवसीय इंडियन फैशन जूलरी एंड एसेसरीज शो का आयोजन गत 30 मार्च से तीन अप्रैल तक दिल्ली फेयर ग्रेटर नोएडा में किया गया। मेले का उद्घाटन केंद्रीय राज्यमंत्री रेलवे एवं केंद्रीय राज्यमंत्री टेक्सटाइल दर्शना जरदोष ने किया। प्रदर्शनी का आयोजन वस्त्र मंत्रालय एवं एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट भारत सरकार द्वारा किया गया था। मेले में कई विदेशी व्यापारियों ने भी प्रतिभाग किया। इन सबके बीच भारतीय कला को जांचा परखा गया और कई कलाकारों को उन्होंने वर्क ऑर्डर भी दिया। इसमें प्रयागराज की अनुप्रिया शर्मा ने अपने हैंडमेड जूट एंड जरी ज्वेलरी को प्रदर्शित किया। उन्होंने केंद्रीय राज्यमंत्री वस्त्र मंत्रालय को अपने हाथों द्वारा बनी जूट जरी की माला पहनाकर स्वागत किया। उनके इस कार्य की काफी सराहना हुई। तानिया बनर्जी उपनिदेशक वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार ने भी अनुप्रिया शर्मा के द्वारा बनाई गई ज्वेलरी को सराहा। इतना ही नहीं उन्हें ग्रेटर नोएडा में दिल्ली से प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। श्रीमती तानिया बनर्जी उपनिदेशक वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार ने बताया कि इंडियन फैशन ज्वेलरी में प्रतिभाग करने के लिए कलाकारों का सपना होता है क्योंकि यह मेला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने द्वारा बनाए गए उत्पादों को प्रदर्शित करने का होता है उन्होंने बताया कि यह मेला कोविड-19 के कारण नहीं लग पाया था 2 साल के बाद या मेरा फिर से आयोजित किया गया है और रोजगार के उपक्रमों के माध्यम से छोटे और लघु उद्योग के कलाकारों जीवन यापन और उनकी प्रतिभा को निखारने मैं मदद करता है

Related posts

Leave a Comment