रोटरी इलाहाबाद मिटाउन ने रोटरी फ़्रेंड्ली बैडमिंटन मैच का किया आयोजन

प्रयागराज । रोटरी इलाहाबाद मिटाउन द्वारा रोटरी फ़्रेंड्ली बैडमिंटन मैच का आयोजन किया गया।

अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स ऑडिटोरियम में आयोजित इस बैडमिंटन मैच में रोटरी इलाहाबाद मिड्टाउन एवं अन्य रोटरी क्लबों के 70 सदस्यों ने भाग लिया ।

इस बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन इन्स्पेक्टर जेनरल ऑफ़ पुलिस डॉ राकेश सिंह द्वारा किया गया ।

क्लब अध्यक्ष पंकज जैन ने चीफ़ गेस्ट का स्वागत करते हुआ सभी खिलाड़ियों को सम्बोधित किया । इवेंट चेयरमेन,  रोटेरियन नीरज अग्रवाल और खेल अध्यक्ष रोटेरियन हरप्रीत सिंह भाटिया के अत्यंत परिश्रम से इस कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ।

रोटेरियन दिव्यांशु तिवारी  साईं मोटर्स और श्री साईं सोलर पावर ने सर्टिफिकेट और ट्रॉफी  स्पॉन्सर की ।
रोटेरियन विदुप अग्रहरि ,ने होटल कान्हा श्याम* में सदस्यों के लिए नाश्ते का आयोजन किया ।
साथ ही रोटेरियन अमृता अग्रवाल* और रोटेरियन शर्मीली जैन* की स्पूर्तिपूर्ण सहभागिता के कारण यह कार्यक्रम सफल हो पाया।
पुरुष एकल वर्ग के  विजेता थे रोटेरियन अंकुल और उपविजेता हरप्रीत सिंह भाटिया ।
महिला एकल वर्ग विजेता थी रोटेरियन मनीषा यादव और उपविजेता रोटेरियन अनामिका यादव।
मिश्रित युगल के विजेता थे रोटेरियन रोहित अग्रवाल और रोटेरियन मनीषा यादव।
पुरुष युगल विजेता  रोटेरीयन नितिन और रोटेरियन अंकुल बने,उप विजेता नीरज अग्रवाल व हरप्रीत सिंह भाटिया आदि मौजूद थे ।

Related posts

Leave a Comment