प्रयागराज। नकली दूध संचालक द्वारा शिव लगाकर सारा सामान रात में ही लगा दिया ठिकाने।उतरांव थाना क्षेत्र के सवरा गांव में प्रधानमंत्री सड़क के पटरी पर नकली दूध फैक्ट्री का संचालन हो रहा था। खाद रसद विभाग व पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली तो छापा मारकर सामान बरामद किया गया। खाद रसद विभाग ने सवरा में चल रहे नकली दूध फैक्ट्री पर छापा मारा। टीम द्वारा बीते शुक्रवार को ही छापा मारकर नोटिस चस्पा कर दिया गया था। शनिवार को पुलिस टीम के साथ पहुंचकर खाद रसद विभाग ने फैक्ट्री से क्रीम मशीन खाली कंटेनर दर्जनों टैंक,इलेक्ट्रॉनिक कांटा व अन्य सामान बरामद किया। प्रश्न खाद रसद विभाग पर उठता है कि जब शुक्रवार को उनके द्वारा छापेमारी की गई थी छापेमारी के दौरान टीम को भारी मात्रा में दूध रिफाइंड तेल ग्लूकोस लिक्विड पाया गया था।तथा जिसका टीम द्वारा नोटिस भी चस्पा किया गया।खाद्य रसद विभाग टीम द्वारा सामान ना बरामद कर शनिवार को पुलिस टीम के साथ पहुंचकर नकली दूध फैक्ट्री पर छापेमारी की गई।टीम द्वारा बताया गया कि नकली फैक्ट्री संचालक सेंध लगाकर अंदर रखें केमिकल रिफाइंड दूध तेल व अन्य इंस्ट्रूमेंट रातो रात गायब कर दिया गया। फिर टीम द्वारा नकली दूध संचालक को समय किस बात का दिया गया। इसे लापरवाही समझा जाए या उदासीनता। यह बहुत बड़ा प्रश्न खाद्य रसद टीम पर बनता है।फिर हाल टीम द्वारा बताया गया कि नकली दूध फैक्ट्री चलाने वाला संचालक उतराव थाना क्षेत्र के सराय इस्माइल गांव निवासी राजेश यादव उर्फ बाबादीन है। इसके पूर्व भी सलेमपुर बलीपुर में भी उक्त संचालक बाबादीन की नकली दूध की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ था। मौके से पुलिस व खाद रसद टीम
Related posts
-
सुरबल साहनी का सूखा अमृत सरोवर: ग्राम प्रधान की लापरवाही का प्रतीक
प्रयागराज।शंकरगढ़ विकासखंड के ग्राम सभा सुरबल साहनी में बना अमृत सरोवर आजकल चर्चा का विषय बना... -
अवैध सिलिका सैंड खनन पर प्रशासन का सख्त प्रहार,खनन माफियाओं में हड़कंप
प्रयागराज जनपद के यमुनानगर में अवैध सिलिका सैंड खनन, क्रशिंग और भंडारण पर प्रशासन ने बड़ी... -
सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड, प्रयागराज का वर्ष 2024-25 का वार्षिक निरीक्षण का कार्यक्रम आयोजित
आज दिनांक 27.04.2025 को केंद्रीय चिकित्सालय, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज में सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड, प्रयागराज...