बेसिक शिक्षा महानिदेशक होंगे विजय किरण आनंद

बेसिक शिक्षा विभाग में व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू
 वर्तमान डीजी की कार्यशैली से सरकार खुश नही, हटाने की तैयारी
प्रयागराज। प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग में शीध्र व्यापक स्तर पर बड़ा बदलाव होने जा रहा है। बेसिक शिक्षा महानिदेशक (डीजी) की लचर कार्यशैली को देखते हुए शीध्र उनको पद से हटाकर गोरखपुर के जिलाधिकारी विजय किरन आनंद को फिर से बेसिक शिक्षा का महानिदेशक डीजे बनाए जाने की तैयारियां शासन स्तर पर तेजी से शुरु हो गई है। इसको लेकर बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज में भी चहल-पहल बढ़ गई है। संभावना है होली के बाद किसी भी दिन गोरखपुर के डीएम विजय किरन आनंद को बेसिक शिक्षा निदेशक निशातगंज लखनऊ उत्तर प्रदेश का महानिदेशक बनाया जा सकता है। वर्तमान महानिदेशक बेसिक शिक्षा  अनामिका सिंह जब से पद पर कार्यरत है। उन्होंने तब से कोई उल्लेखनीय कार्य ना किया है ना ही विभाग को कोई बदलाव या प्रगति दिया है। इस मामले को लेकर शासन गंभीर है।
कर्नाटक के रहने वाले वरिष्ठ आईएएस विजय किरण आनंद 2009 बैच के आईएएस है। इससे पूर्व वह विशेष सचिव बेसिक शिक्षा निदेशक के पद पर तैनात थे। वह डीएम वाराणसी, उन्नाव, डीएम फिरोजाबाद, डीएम बिजनौर और डीएम शाहजहांपुर के पद पर कार्य कर चुके हैं। पंचायती राज विभाग   सहित कुंभ मेला 2018- 19 के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।  विजय किरण आनंद अपनी रचनात्मक कार्य शैली , ईमानदार छवि, सौम्यता और व्यवहार कुशलता की वजह से विभाग में ही नहीं बल्कि आम लोगों के बीच में भी लोकप्रिय हैं । मेला अधिकारी के रूप में कुंभ मेला तीर्थराज प्रयाग 2018-19 को सफल बनाने में विजय किरण आनंद की महत्वपूर्ण भूमिका थी । विजय किरन आनंद ने महानिदेशक बेसिक शिक्षा के रूप में बेसिक शिक्षा में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए थे। उन्होंने मानव संपदा पोर्टल का निर्माण कर के बेसिक शिक्षा विभाग में व्यापक स्तर पर सुधार किया। शिक्षकों की उपस्थिति व अन्य सेवाओं के लिए प्रेरणा एप लांच करने का श्रेय विजय किरण आनंद को जाता है। वह शिक्षकों के भारी विरोध के बावजूद इस व्यवस्था को लागू किया जो आज सफलतापूर्वक चल रही है। शासन ने विजय किरण आनंद को गोरखपुर का डीएम 28 जुलाई 2021 को बनाया था। विजय किरण आनंद के कार्यशैली की बेसिक शिक्षा विभाग में  कार्य एवं सुधार की व्यापक स्तर पर चर्चा होती है जिससे कि बेसिक शिक्षा में सुधार के साथ-साथ उसको एक नई दिशा भी मिलेगा। उधर बेसिक शिक्षा महानिदेशक अनामिका सिंह की दिलचस्पी बेसिक शिक्षा में नहीं हैं बल्कि वह जिले मे तैनाती चाहती है। शासन के सूत्रों का कहना है कि अनामिका सिंह  जिले में तैनाती के लिए ज्यादा बेचैन है उनकी दिलचस्पी बेसिक शिक्षा निदेशक पद को लेकर जरा भी नहीं है जिससे विभाग में कोई नया काम नहीं हो पा रहा है ना ही जो पहले काम चल रहे थे वह तेजी पकड़ पा रहे हैं ऐसे में विजय किरण आनंद को होली के बाद महा निदेशक बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश के पद पर फिर से एक बार नियुक्ति होने जा रही है जिससे कि विभाग को फिर से एक नई पहचान के साथ-साथ सुधार और नई दिशा भी मिल सकेगी।

Related posts

Leave a Comment