प्रयागराज। महाप्रबंधक रेलविद्युतीकरण ने उत्तर मध्य रेलवे एकादश को टी-20 क्रिकेट सीरीज के दूसरे मैच में 75 रन से हराकर 1-1 की बराबरी कर ली। पराजित टीम के शैलेंद्र कपिल की शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिये लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
रेलगांव मैदान पर रविवार को खेले गये मैच में महाप्रबंधक रेलविद्युतीकरण टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 पर 195 रन (आकाश 105, सुप्रतीक 39, एस. कपिल पांच विकेट) बनाये।
जवाब में उमरे एकादश की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 120 रन (फैसल आफाक अंसारी 40, मनीश साहू 19, एबी सरन एवं रोहित दो-दो विकेट) पर सिमट गई। शैलेंद्र कपिल को मैन आफ द मैच चुना गया।