मंडलायुक्त ने चंद्रशेखर आजाद पार्क में लाइट एंड साउंड शो हेतु किए जा रहे कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण।

स्मार्ट सिटी टीम को शो मे सराउंड इफेक्ट डालने का प्रयास  करने को कहा।
प्रयागराज।
प्रयागराज स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत चंद्रशेखर आजाद पार्क में लाइट एंड साउंड शो को प्रारंभ करने के दृष्टिगत हो रहे कार्यों की प्रगति समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त  संजय गोयल ने  वहां का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वाटर स्क्रीन पर प्रयागराज के इतिहास को लाइट एवं साउंड की मदद से परिलक्षित करने के इस प्रयास को विश्वस्तरीय बनाने के दृष्टिगत इसमें सराउंड इफेक्ट डालने का प्रयास स्मार्ट सिटी टीम को करने का निर्देश दिया है। ऐसा करने से डिस्प्ले एरिना, जहां पर इस शो का आयोजन होना है उसके आसपास के क्षेत्रों एवं पार्क के अन्य महत्वपूर्ण स्थानों को भी लाइट एवं साउंड से कवर किया जा सकेगा और सभी जगह बैठे लोगों को इस शो के स्पेशल इफेक्ट्स का अनुभव कराया जा सकेगा। इसके लिए स्मार्ट सिटी टीम को एक नई एवं विस्तृत कार्य योजना बनाने के भी निर्देश दिए हैं।
इसके अतिरिक्त चंद्रशेखर आजाद पार्क में बनाए जा रहे 16 टेनिस कोर्ट एवं स्टेडियम के अंदर बनाए जा रहे सिंथेटिक रनिंग ट्रेक्स का भी निरीक्षण किया गया। दोनों ही कार्यों में प्रगति धीमी पाए जाने पर मंडलायुक्त ने खासी नाराजगी व्यक्त की एवं संबंधित अधिकारियों एवं एजेंसी को अप्रैल अंत तक सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने टेनिस कोर्ट एवं रनिंग ट्रेक्स के आसपास सुंदरीकरण पर भी ध्यान देने को कहा है।
यह अवगत कराए जाने पर कि टेनिस कोर्ट वाले स्थान के नीचे से ड्रेनेज पाइप लाइन गई है उन्होंने संबंधित अधिकारियों को एक विस्तृत कार्य योजन बनाकर पाइपलाइंस को कैसे स्थानांतरित किया जा सकता है इसका उपाय निकालने को कहा। इन सभी कार्यों की निगरानी हेतु आर एस ओ को जिम्मेदारी दी गई है जो स्मार्ट सिटी एवं अन्य विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए सभी कार्य समय बद्ध तरीके से पूर्ण होना सुनिश्चित कराएंगे।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त  रवि रंजन समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment