मतगणना में गड़बड़ी के डर से सपा ने नियुक्त किए प्रभारी, विधायक, एमएलसी और पूर्व सांसद करेंगे निगरानी

समाजवादी पार्टी ने वाराणसी, सोनभद्र व बरेली में ईवीएम व मतपत्र मिलने की घटना के बाद मतगणना के लिए प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। इनमें विधायक, एमएलसी व पूर्व सांसद तक शामिल हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी जिलों में एक-एक प्रभारी नियुक्त कर उन्हें बुधवार नौ मार्च को दिन में 11 बजे पहुंचने के निर्देश दिए हैं। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि सभी प्रभारियों को बुधवार सुबह पहुंच कर प्रमुख नेताओं के साथ बैठक करनी है। इसके बाद प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।प्रभारी अपने-अपने यहां निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शी मतगणना कराने में सहयोग प्रदान करेंगे। मैनपुरी की जिम्मेदारी पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव व फिरोजाबाद की जिम्मेदारी पूर्व सांसद अक्ष्य यादव को सौंपी गई है। आगरा में मतगणना प्रभारी पूर्व एमएलसी डा. असीम यादव बनाए गए हैं। कानपुर देहात में पूर्व सांसद राजाराम पाल, इटावा में जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव को प्रभारी बनाया गया है।प्रयागराज जिले में मतगणना प्रभारी पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा, प्रयागराज नगर में केके गौतम, वाराणसी की जिम्मेदारी एलएलसी वासुदेव यादव को दी गई है। गोरखपुर में एमएलसी संतोष यादव सनी, लखनऊ में एमएलसी उदयवीर सिंह व लखनऊ नगर में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राज कुमार मिश्र को प्रभारी बनाया गया है। गोण्डा में एमएलसी हीरालाल यादव, हरदोई में एमएलसी आनंद भदौरिया, बरेली महानगर में पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन, बदायूं में पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, शाहजहांपुर में एमएलसी शशांक यादव को प्रभारी बनाया गया है।

एग्जिट पोल आने के बाद सपाइयों ने किया हंगामा : एग्जिट पोल आने के बाद समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह ईवीएम की हैंडलिंग को लेकर हंगामा किया। मंगलवार देर रात वाराणसी में जमकर बवाल हुआ था। मेरठ में हस्तिनापुर के सपा उम्मीदवार का दूरबीन से स्ट्रांग रूम पर नजर रखने का फोटो वायरल हुआ था। सोमवार को प्रो. रामगोपाल यादव ने एक्जिट पोल को ‘मानीटर्ड’ बताकर उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं को सावधानीपूर्वक मतगणना कराने व खास तौर पर पोस्टल बैलट की गणना में सतर्कता का निर्देश दिए थे।

Related posts

Leave a Comment