प्रयागराज । चंद्रशेखर आजाद पार्क में मंडलीय फल, शाक भाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि संजय गोयल मंडल आयुक्त के कर कमलों द्वारा शनिवार को अपराहन 3:00 बजे किया जाएगा राजकीय उद्यान चंद्रशेखर आजाद पार्क में उप निदेशक उद्यान मंडल पंकज कुमार शुक्ल द्वारा विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों की समीक्षा करते हुए बताया गया कि पुष्प प्रदर्शनी को कुल 28 विभागों में विभक्त किया गया है जिसमें पुष्प विन्यास, कट फ्लावर, फल शाक भाजी पुष्प प्रसंस्कृत उत्पाद, शहद, पान आदि के अलावा गमला एवं बोनसाई प्रतियोगिता आदि के प्रमुख विभाग हैं इन विभागों का प्रातः 8:00 बजे से प्रतिभागी पंजीकरण करवाएंगे तथा 10:00 बजे के उपरांत विशेषज्ञों द्वारा मूल्यांकन किया जाएगा अधीक्षक राजकीय उद्यान चंद्रशेखर आजाद पार्क उमेश चंद्र उत्तम द्वारा प्रदर्शनी स्थल में लगने वाले स्टेचू, आकृतियों एवं चित्रकला के प्रतियोगिता हेतु विभिन्न स्थलों में की गई तैयारियों को करने वाले कर्मचारियों एवं अन्य प्रतिभागियों को आवश्यक मार्ग निर्देश देते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी मंडल में उद्यानिकी क्रियाकलापों फल फूल सब्जी मसाला औषधि आदि के विस्तार के लिए जनमानस में जागरूकता पैदा करेगी इस प्रदर्शनी में बंगलो जजिंग का कार्य पूर्व में किया गया है। राजकीय अर्द्ध शासकीय एवं व्यक्तिगत उद्यानों के प्रतिभागी भी इस प्रदर्शनी में भाग ले सकते हैं।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...