प्रयागराज । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आहृवान पर सपा कार्यकर्ता ईवीएम मशीन की निगरानी को तीन शिफ्टों मे मुण्डेरा मण्डी मे निगरानी को पुरी तरहा मुस्तैद हैं।दिन मे दो तीन बार सपा प्रत्याशी भी मुण्डेरा स्थल पर आते हैं। वहीं ज़िलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव व महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ने भी कार्यकर्ताओं को निर्देश जारी कर बारी बारी से कार्यकर्ताओं को ईवीएम की पूरी निगरानी करने की हिदायत दे रखी है।महानगर प्रवक्ता सै०मो०अस्करी के अनुसार लखनऊ मे आलाधिकारियों की गाड़ी से बरामद प्लास और पेचकस की बरामदगी भी चुनाव आयोग की निष्पक्ष निगरानी की पोल खोलने के लिए काफी है।यही वजहा है की सपाई चौकनने हो कर मुस्तैदी से स्ट्रांग रुम पर आने वाले हर संदिग्ध व्यक्ति पर नज़र बनाए हुए है।बीस बीस की संख्या मे सपाई तीन शिफ्टों मे मुण्डेरा मे निगरानी के लिए लगाए गए हैं।आज कोराँव विधान सभा से सपा के प्रत्याशी रामदेव निडर भी मुण्डेरा पहुँचे और कार्यकर्ताओं से भेंट के बाद कार्यकर्ताओं की मेहनत को साधुवाद दिया।वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता व अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव किताब अली ,महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव एडवोकेट ,अभिमन्यु पटेल शकील अहमद ,अंकित यादव ,मोनू यादव ,उज्जवल यादव ,रितिक यादव आदि तीन शिफ्टों मे स्ट्रांग रूम की निगरानी को मुस्तैद थे।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं... -
रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज ने यात्रियों का सामान एवं मोबाइल चोरी करने वाले 03 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
रेलवे सुरक्षा बल रेल यात्रा को सुखद बनाने के साथ यात्रियों एवं उनके उनके समान की...