भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में श्रीलंका ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने कप्तान दसुन शनाका की नाबाद 74 रन की पार के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 146 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 147 रन का लक्ष्य दिया। भारत ने इसके जवाब में 16.5 ओवर में 4 विकेट पर 148 रन बनाते हुए मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली। श्रेयस अय्यर को उनकी शानदार पारी के लिए ‘प्लेयर आफ द मैच’ के अलावा इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर आफ द सीरीज’ भी चुना गया। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में श्रीलंका का 3-0 से क्लीन स्विप भी कर दिया। इससे पहले भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में वेस्टइंडीज का भी 3-0 से क्लीन स्विप किया था और उससे पहले न्यूजीलैंड का भी 3-0 से क्लीन स्विप किया था। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार तीन सीरीज में तीन टीमों का क्लीन स्विप किया। इसके अलावा भारतीय टीम ने लगातार 12 टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने का कमाल किया और अफगानिस्तान व रोमानिया की बराबरी कर ली। ये दोनों टीमें भी लगातार 12-12 टी20 मैच जीत चुकी हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आखिरी मैच में फिर से निराश किया और वो महज 5 रन बनाकर चमीरा की गेंद पर करुणारत्ने के हाथों कैच आउट हो गए। रोहित शर्मा के साथ इस मैच में ओपनिंग करने आए संजू सैमसन ने 12 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 18 रन बनाए और करुणारत्ने की गेंद पर चंडीमल के हाथों कैच आउट हुए। दीपक हुडा 21 रन बनाकर कैच आउट हो गए तो वहीं श्रेयस अय्यर ने इस टी20 सीरीज का लगातार तीसरा अर्धशतक लगाया। वेंकटेश अय्यर 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। श्रेयस अय्यर ने इस मैच में नाबाद 73 रन जबकि जडेजा ने नाबाद 22 रन की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी।
Related posts
-
आखिरकार आरसीबी को घर पर नसीब हुई जीत, राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से दी मात
आईपीएल 2025 का 42वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच बेंगलुरु के एम... -
Gautam Gambhir को जान से मारने की धमकी, ISIS कश्मीर ने भेजा ईमेल
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। उनको जान... -
पहलगाम अटैक पर आया पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर का रिएक्शन, कहा- मुझे भी गोली मार दें…
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। आंतकवादियों...