रोहित शर्मा ने इस पाकिस्तानी बल्लेबाज को पीछे छोड़कर रचा इतिहास,

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया। श्रीलंका के खिलाफ धर्मशाला में वो जैसे तीसरा टी20 मुकाबला खेलने उतरे उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ शोएब मलिक को पीछे छोड़ दिया। आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में जीत दर्ज करने के बाद भी एक वर्ल्ड रिकार्ड अपने नाम किया था और वो अपनी धरती पर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले दुनिया के पहले कप्तान बने थेरोहित शर्मा अब सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर आ गए हैं। इसस पहले ये रिकार्ड पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक के नाम पर दर्ज था। शोएब मलिक ने अब तक 124 मैच खेले हैं तो वहीं अब रोहित शर्मा उनसे आगे निकल गए हैं। सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के मामले में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मो. हफीज हैं जिन्होंने 118 मैच खेले थे। वहीं 115 मैच खेलकर इयोन मोर्गन चौथे नंबर पर हैं जबकि महमूदुल्लाह 113 मैच के साथ पांचवें नंबर पर हैं।

सबसे ज्यादा T20I मैच खेलने वाले टाप 5 प्लेयर-

रोहित शर्मा – 125 मैच

शोएब मलिक – 124 मैच

मो. हफीज- 119 मैच

इयोन मोर्गन – 115 मैच

महमूदुल्लाह – 113 मैच

भारत के लिए 100 से ज्यादा मैच खेलने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं रोहित शर्मा

रोहित शर्मा भारत की तरफ से अभी 100 से ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 115 मैच खेले हैं तो वहीं इस मामले में 98 मैच के साथ एम एस धौनी दूसरे नंबर पर हैं। विराट कोहली 97 मैच के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

Related posts

Leave a Comment