प्रयागराज । समाजवादी पार्टी नेता शशांक त्रिपाठी ने प्रयागराज में सभी समजवादी पार्टी प्रत्याशियों को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि आज प्रदेश में बदलाव को जनता तैयार है । अगर जनता ने आज नहीं सोचा तो कल बहुत देर हो जाएगी और पांच साल तक फिर आप को पुराणी सत्ता का दंश झेलना पड़ेगा ।
सपा नेता के अनुसार आज समाजवादी पार्टी ने जो वायदे जनता से किये हैं चाहे बिजली मुफ्त हो या शिक्षा हो या या आवारा पशुओं से मुक्ति हो या अपराध पर नियंत्रण हो वह दिखाई देगा ।
सपा नेता के अनुसार सत्ता हो या रोटी पलटते रहना चाहिए , नहीं तो सत्ता निरंकुश हो जाती है , आज बीजेपी निरंकुशता की तरफ ही बढ़ चुकी है . मतदान संविधान में दिया गया एक अधिकार है जो आप को और आप के समाज को मजबूत बनाता है , एक सही चुनाव समाज और प्रदेश का विकास कर सकता है और एक गलत चुनाव समाज और प्रदेश को पीछे लेकर जा सकता है ।
सपा नेता ने प्रयागराज के मतदाताओं से अपील किया कि समाजवादी सरकार बनाने के लिए सुबह सारे काम छोड़ कर पहले मतदान करें और शहर उत्तरी से संदीप यादव , दक्षिणी से राईस शुक्ल , पश्चिमी से डॉ ऋचा सिंह , सोरावं से गीता पासी , फाफामऊ से अंसार अहमद , फूलपुर से मुज़्तबा सिद्दीकी , प्रतापपुर से विजमा यादव , हंडिया से हाकिम लाल बिन्द , करछना से उज्जवल रमन सिंह , बारा से अजय भारती, कोरावं से रामदेव निडर और मेजा से संदीप पटेल को अपना मत दें ।