विधायक बनने पर चायल में रहकर करूंगी समस्याओं का निस्तारण – पूजा पाल

चायल से सपा प्रत्याशी पूजा पाल ने सेवढ़ा में की नुक्कड़ सभा
कौशाम्बी। चायल विधानसभा से सपा प्रत्याशी पूजा पाल ने गुरूवार को दर्जनों गांवों में नुक्कड़ सभाएं करके मतदाताओं को साधने की कोशिश की। सुबह 11 बजे से शुरू हुआ नुक्कड़ सभा का दौर देर शाम तक चला। सेवढ़ा, मनौरी, काजीपुर, इमामगंज, मूरतगंज, सैंता, भरवारी आदि गांवों में आयोजित नुक्कड़ सभाओं में मतदाताओं से सीधे रूबरू हुई।
             सपा प्रत्याशी पूजा पाल ने अपना दल उम्मीदवार नागेंद्र पटेल का बिना नाम लिए कहा कि 2019 में जो भाजपा को बेईमान बताते थे, आज उन्हें भाजपा ईमानदार एवं स्वच्छ छवि वाली नजर आने लगी है। उन्होंने कहा कि झूठे वादे करने वालों की बात में नहीं आना है। पूजा पाल ने शहर पश्चिमी से अपने पिछले दो कार्यकालों की उपलब्धियों और सबके सुख-दुःख में भागीदारी का हवाला देते हुए मतदाताओं से समर्थन मांगा। इसके साथ ही उन्होंने बसपा को दलित और पिछड़ा वर्ग विरोधी बताया। कहा बसपा बाबा साहब भीमराव आंबेडकर और कांशीराम के पदचिन्हों से भटक चुकी है। पूजा पाल ने मतदाताओं से कहा कि विधायक बनने पर वह अपना निवास स्थान चायल को बनाएगी। जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं का निस्ताकरण कराना ही उनकी प्राथमिकता होगी। इस दौरान शिवब्रत पाल, पवन पाल, बीरसिंह यादव, ऊधोश्याम यादव, शिवमूरत कनौजिया, गुलजार अहमद, प्रमोद यादव, हसनैन, मैकूलाल सरोज, बच्चा लाल, आलोक यादव आदि मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment