प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मण्डल अपने सम्मानित रेल यात्रियों को बेहतर रेल यात्रा प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर रहा है| रेलकर्मियों द्वारा विभिन्न अवसरों पर अपनी कर्तव्य निष्ठा का परिचय दिया जाता रहा है|
इसी क्रम में 16.02. 22 को गाड़ी नंबर 12004 जब लखनऊ स्टेशन में पहुंची तो TS एस.एल. मीणा ने देखा की कोच संख्या K-1 की सीट नंबर 40 पर एक लैपटॉप तथा कुछ अन्य सामान किसी यात्री का छूट गया है| ट्रेन सुपरवाइजर एस .एल .मीणा ने तत्काल डिप्टी एस.एस.कमर्शियल /लखनऊ एवं रेलवे सुरक्षा बल को सूचना दी और सारी घटना से अवगत कराया| बाद में यात्री को फ़ोन द्वारा सूचित किया गया | तथा कुछ देर बाद यात्री रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर उपस्थित हुआ उसने अपना नाम पता बताया औरअपना सामान अच्छी तरह चैक किया और संतुष्ट हुआ| डिप्टी एस.एस. कमर्शियल लखनऊ एवं रेलवे सुरक्षा बल के समक्ष यात्री का सामान यात्री के सुपुर्द किया गया तथा यात्री ने रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे स्टाफ को धन्यवाद दिया |