प्रेक्षकगणों एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान तैयारियों का लिया जायजा

प्रयागराज । प्रेक्षकगणों एवं जिला निर्वाचन अधिकारी,जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बुधवार को नवीन मण्डी स्थित वेअर हाउस एवं आस-पास के क्षेत्रों का भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लिया तथा मतदान की तैयारियों का एवं मतगणना स्थल का भ्रमण कर जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने मतणगना के लिए की गयी तैयारियों को मानचित्र के द्वारा बताया तथा जिला निर्वाचन अधिकारी ने मण्डी सचिव को निर्देश दिया है कि जो भी कमियां है, दो दिन में दुरूस्त करा ली जाये। निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही क्षम्य नहीं होगा तथा जिला निर्वाचन अधिकारी ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ए0डी0एम0 प्रशासन को निर्देशित किया है कि जो भी मतदान के कार्य में मण्डी में ड्यूटी लगायी गयी है, उसके लिए पास जारी करने के निर्देश दिये है।

Related posts

Leave a Comment