चायल की सपा उम्मीदवार ने दर्जनों गांवों में की नुक्कड़ सभाएं
कौशाम्बी। चायल से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार पूजा पाल ने बुधवार को दर्जनों गांवों में नुक्कड़ सभाएं की। इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव सरकार की जमकर तारीफ की। साथ ही भाजपा सरकार की नाकामियों का बखान किया। कहा जनता बदलाव चाहती है, वह विकास पुरूष अखिलेश यादव की सरकार बनाने को आतुर है।
उमरछा गांव में नुक्कड़ सभा के दौरान पूजा पाल ने कहा कि जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। विधायक बनने के बाद वह जनता के बीच चायल में ही रहकर उनकी समस्याओं का निस्तारण कराएगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि जनता को मूलभूत सुविधाओं के साथ ही चायल में कल कारखाने लाने का प्रयास किया जाएगा। वहीं भाजपा सरकार को धर्म की राजनीति करने वाली पार्टी बताया। कहा कि समाज के हर तबके का सपा ने विकास किया था। इस बार समाजवादी पार्टी ही सत्ता में आएगी। जनता धर्म और जाति की राजनीति करने वाले लोगों को बाहर का रास्ता दिखाएगी। इस मौके पर देवराज पाल, अशोक यादव, विजय यादव, सुभाष पटेल, बब्लू कुशवाहा, मक्खन दिवाकर, मन्नीलाल सरोज, सुरेश कुशवाहा आदि मौजूद रहे।