भारत की एकता एवं अखंडता के लिए मतदान जरूरी : ममता मिश्रा

प्रयागराज ! भारत निर्वाचन आयोग के तत्वाधान में, जिला निर्वाचन अधिकारी संजय खत्री जिला मजिस्ट्रेट प्रयागराज, के निर्देश के क्रम में मतदाता जागरूकता अभियान का प्रचार प्रसार, ममता मिश्रा प्रभारी स्वीप की कुशल संचालन में,  14 फरवरी 2022 को शहर के जीरो रोड बस अड्डा, तथा आर्य कन्या चौराहा पर संपन्न हुआ,ममता मिश्रा ने, बताया कि राष्ट्र की एकता अखंडता के लिए मतदान का पर्व, भारत देश में, लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदाताओं का अहम भूमिका होती है, ऑफिस के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश भी डाला। अनुपम परिहार, एकता शुक्ला, श्रद्धा सिन्हा, दीपशिखा श्रीवास्तव, आईकॉन डॉ राकेश , नेशनल प्लेयर अभिन्न श्याम गुप्ता, आदि अनेक लोग मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment