घाट पर जोड़ों को सनातन धर्म की रक्षा का सूत्रl
नैनी प्रयागराज /भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह वा महानगर लखनऊ अल्पसंख्यक मोर्चा उपाध्यक्ष एम ए खान ने प्रयागराज के अरैल तट पर माघ मेला क्षेत्र में युवा- युवतियों से भारतीय संस्कृति-सभ्यता की रक्षा करने का आह्वान कियाl
वैलेंटाइन डे पर जगह-जगह जोड़े के रूप में बैठे व खड़े हुए नव युवकों को भारतीय संस्कृति सभ्यता वा इतिहास से बहुत ही मनोहर ढंग से अवगत कराया गया जिससे प्रभावित होकर उन्होंने भटके हुए मार्ग को छोड़ने का वचन दियाl
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि प्रेम करना कोई बुरी बात नहीं है किंतु प्रेम राष्ट्र से अपनी संस्कृति से अपने धर्म से और अपनी सभ्यता से करना चाहिए ना कि विदेशी सभ्यता को अपनाना प्रेम हैl
उपाध्यक्ष लखनऊ महानगर अल्पसंख्यक मोर्चा एम,ए,खान ने कहा कि सबसे बड़ा प्रेम माता-पिता की इज्जत व उनकी आज्ञा में रहना भारतीय संस्कृति की प्रेम का प्रतीक है नव युवकों अपने माता पिता वा राष्ट्र के प्रति कर्तव्य निष्ठा निभाए जिससे राष्ट्र की एकता अखंडता मजबूत होl इस अवसर पर हरमन जी सिंह,दलजीत कौर,इमरान लाइक, फिरोज खान,अभिषेक मसीह सहित राष्ट्रभक्त स्वयंसेवक उपस्थित रहेl