प्रयागराज । इलाहाबाद संग्राहलय प्रयागराज में 15.02.2022 से 20.02.2022 तक पेंटिंग प्रदर्शनी “सृजन” का आयोजन किया जा रहा है जो प्रातः 10.30 से सांयकाल 16.30 तक रहेगी । प्रदर्शनी का शुभारम्भ 15 फरवरी, 2022 को प्रातः 10.30 बजे डा॰ अखिलेश कुमार सिंह, कुलपति, प्रोफ़ेसर राजेन्द्र सिंह (रज्जु भईया) विश्वविद्यालय, प्रयागराज एवं निदेशक इलाहाबाद संग्रहालय के द्वारा होगा।
रेल विद्युतीकरण महिला कल्याण संगठन/प्रयागराज रेल कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के कल्याण हेतु पूर्णत: समर्पित है। रीवो द्वारा सामाजिक हित मे कई कार्य किए जाते है जैसे गरीब महिलाओं को सेनेट्री पैड का वितरण, शीतकाल मे गरीबो को कम्बल वितरण, कोविड काल मे कोविड टीकाकरण, रेल विद्युतीकरण कर्मचारियों के पुत्र एवं पुत्रियों को 10वीं एवं 12वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर चयनित कर नगद पुरस्कार एवं उपहार से सम्मानित करना इत्यादि है। ।
रीवो की अध्यक्षा श्रीमती रचना सिंह द्वारा प्रकृति व समाज से प्रेरणा लेते हुये तेल व एक्रेलिक आधारित चित्रों को प्रदर्शित किया गया है । इस चित्रकला प्रदर्शनी में देश के कई हिस्सों की चित्रकला को दर्शाया गया है जिसमें मधुबनी (बिहार) ,लघु चित्रकला (राजस्थान), वोर्ली (मध्य प्रदेश) तथा तंजोरे (दक्षिण भारत) की कला मुख्य रूप है।