बालानंदाचार्य नगर में सुनी गई सत्यनारायण कथा

प्रयागराज। कल्पवासी अब अपने घरों को जाने की तैयारी में लग गए हैं। वह शिविर में हवन पूजन और सत्यनारायण की कथा सुन रहे हैं। माघ मेला  के बालनंदाचार्य नगर में  शनिवार को भगवान सत्यनारायण की कथा सुनी गई। इस दौरान आचार्य ने सत्यनारायण कथा के बाद हवन- पूजन कराया। कथा वाचिका साध्वी राधिका वैष्णव ने कल्पवासियों के संग आरती कर भगवान सत्यनारायण का आशीर्वाद लिया । साध्वी राधिका वैष्णव ने बताया कि माघ मास में कल्पवास करते हुए भगवान सत्यनारायण कथा सुनने से अनंत पुण्य की प्राप्ति होती है ऐसे में सभी कल्पवासियों और श्रद्धालुओं को चाहिए कि वह भगवान सत्यनारायण की कथा तीर्थराज प्रयाग में जरूर सुनें। उन्होंने बताया कि शिविर में हवन – पूजन और विशाल भंडारे का समापन माघी पूर्णिमा को होगा और उसके बाद आश्रम के लिए प्रस्थान करेंगे।

Related posts

Leave a Comment