ध्यापिका,अध्यापक के चरण धोकर मतदान के लिए प्रेरित करते सरदार पतविंदर सिंहl

नैनी प्रयागराज /भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष,समाजसेवी,समाज सुधारक
सरदार पतविंदर सिंह पिछले कई दिनों से अपने सहयोगियों के साथ प्रयागराज शहर के विभिन्न विद्यालय प्रांगण में बैठकर अध्यापक,अध्यापिका व विद्यालय के समस्त कर्मचारियों(मतदाताओं) के चरण धोकर उनसे मतदान अवश्य करने की अपील कर रहे हैंl
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने बिशप कॉलेज स्कूल पहुंचकर अध्यापकों,कर्मचारियों के चरणों को जल से धोते और तोलिए से साफ कर माथे से स्पर्श करते जाते कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान  अवश्य करें और मतदान के लिए सभी विद्यार्थियों को प्रेरित करें कि वह अपने माता-पिता से कहे कि मतदान अवश्य करेंl लोकतंत्र मजबूत करेंl जन जागरूकता कार्यक्रम में संजय पाठक,अलका पाठक,रुचि मिश्रा,नित्यानंद श्रीवास्तव,
छाया चौरसिया,प्रतिभा श्रीवास्तव,सोनल पाठक,दीप्ति विश्वकर्मा,ममता यादव,सत्यम, धर्मपाल,मनोरमा शुक्ला,
अजीत तिवारी,ऋषभ केसरवानी,दीपक श्रीवास्तव,रेनू श्रीवास्तव, हरमन जी सिंह,दलजीत कौर आदि युवा चरण धुलाई में साथ दे रहे थेl बताते चलें कि विधानसभा चुनाव को लेकर एक और जहां प्रत्याशियों का जनसंपर्क तेज है वहीं दूसरी ओर सामाजिक संस्थाएं शत-प्रतिशत मतदान करने का संदेश घर-घर जाकर वोटरों को जागरूक कर रही हैं नुक्कड़ नाटक एवं जन जागरूकता अभियान के जरिए मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैंl

Related posts

Leave a Comment