प्रयागराज। शहर दक्षिणी विधान सभा से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी रईस चन्द्र शुक्ला ने शहर दक्षिणी से सपा के दावेदार बब्बन द्वबे के आवास पर उनसे समर्थन मांगा।बब्बन द्वबे ने साथ रहकर सपा मुखिया अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के संकल्प के साथ शहर दक्षिणी साईकिल की रफ्तार बढ़ाने मे रईस चन्द्र शुक्ला के साथ कन्धे से कन्धा मिला कर साथ चलने का भरोसा दिलाया।वहीं कीडगंज के चौखण्डी मे डोर टू डोर जंसम्पर्क कर साईकिल के सामने वाले बटन को दबा कर भारी बहुमत से जिताने की लोगों से अपील की।रईस चन्द्र शुक्ला ने कहा हमारे साथ सभी धर्मों और जातियों के लोग हैं।इस बार शहर दक्षिणी से कमल मुर्झा जायगा।साईकिल की रफ्तार दोगुनी शक्ती से बढ़ रही है।उनहोने अखिलेश यादव के विज़न को साझा करते हुए कहा हम लोगों को रोज़गार का अवसर प्रदान करने शिक्षा के वातावरण को बेहतर बनाने के साथ सड़क गलीयों को हाईटेक बनाने के लिए कृतसंकल्पित हैं।हमारी सरकार बनने पर वास्तव मे सब का साथ और सब का विकास होगा।अखिलेश जो कहते हैं वह करते हैं।उनहोने 300 यूनिट बिजली और किसानो की खेती करने को बिजली से सिंचाई मुफ्त करने की बात कही है तो वह होकर रहेगा।महिलाओं को भत्ता ,कन्या विद्धया धन लैपटाप और बेरोज़गारों को नौकरी देने का जो ऐलान किया है उस पर भी शत प्रतिशत अमल होगा।चौखण्डी ,खलासी लाइन ,कृष्णानगर ,नवीन सेवा सदन आदि क्षेत्रों मे सपा प्रत्याशी रईस चन्द्र शुक्ला ने जंसम्पर्क किया।साथ मे महेन्द्र निषाद ,मो०ग़ौस ,मो०अज़हर ,रॉबिन लोहिया गिहार ,रऊफ नेता ,राजेश गुप्ता ,विपिनगुप्ता ,विकास यादव दिनेश यादव ,महेष निषाद ,राजेश यादव ,दीपक सिंह राणा ,आकिब जावेद खान ,श्यामू यादव ,रितेश जायसवाल ,दिनेश प्रजापति ,अंकित हेला ,सोनू पाठक ,नेम यादव आदि नेता जंसम्पर्क कराने मे साथ रहे।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...