क्षेत्र के विकास हेतू बाचस्पति को जिताकर फिर बनाए भाजपा सरकार- दिलीप चतुर्वेदी

प्रयागराज। यमुनापार जिला के चारो विधान सभा मे प्रत्याशियो के घोषणा के बाद प्रचार-प्रसार तेज हो चला। भाजपा,अपना दल (एस) व निषाद पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी करछना,मेजा,कोरावं और बारा मे उतारा गया है। 1558 बूथो पर प्रत्याशियों के समर्थन में भाजपाइयों ने घर-घर सम्पर्क कर सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए समर्थन मांगा। इसी क्रम मे भारतीय जनता पार्टी जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा,अपना दल (एस) व निषाद पार्टी बारा विधानसभा की सयुक्त प्रत्याशी वाचस्पति के समर्थन मे झंझरा चौबे,नारीबारी,खुजवा वैध,सतपुरा,फुलतारा के बूथों पर सुबह से शाम तक बाजार,गावं मे घर-घर सम्पर्क करते हुए बारा विधानसभा क्षेत्र से एतिहासिक जीत दिलाने का अनूरोध करते हुए पुनः प्रदेश में योगी सरकार हेतू समर्थन मागते हुए आवास, शौचालय,गैस महीने मे दो-दो बार मुफ्त मे राशन व कोरोना काल मे जनता के हित में किए एतिहासिक प्रबंधन की चर्चा कर मुख्यमार्ग, स्वास्थ,चिकित्सा,सुरक्षा, शिक्षा क्षेत्र के एतिहासिक परिवर्तन और विकास को दोहराया। घर-घर जनसम्पर्क अभियान में नारीबारी शक्ति केन्द्र संयोजक गिरीश कुमार चतुर्वेदी, सुभाष चन्द्र चतुर्वेदी,लाला केसरवानी,राम सुधाकर सिंह, संतोष केसरवानी,प्रभु मिश्र,गेंदा लाल आदिवासी,मोदी चाय वाला कमला कांत गुप्ता, दिव्यांशु चतुर्वेदी आदि रहे।

Related posts

Leave a Comment