जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कार्मिंकों के चल रहे प्रशिक्षण के क्रम में बिशप जाॅनसन स्कूल का किया निरीक्षण

प्रयागराज।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री शुक्रवार को मतदान कार्मिंको के चल रहे प्रशिक्षण के दूसरे दिन बिशप जाॅनसन स्कूल पहुंचकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया। उन्होंने मतदान कार्मिकों की उपस्थिति तथा मास्टर ट्रेनरों द्वारा कराये जा रहे प्रशिक्षण की ईवीएम मशीन चलवाकर निरीक्षण किया तथा साथ ही मास्टर ट्रेनरों को निर्देशित किया कि सभी को सही से जानकारी रहे। उन्होंने मतदान कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि सभी मतदान कार्मिंकों को वैक्सीन अवश्यक लग जाए। मतदान कार्मिंकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित रहे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, एडीएम प्रशासन हर्षदेव पाण्डेय, डी0डी0ओ0 ए0के0 मौर्य सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment