सपा प्रत्याशी ने किया डोर टू डोर जनसंपर्क

प्रयागराज ! करनाईपुर, विधानसभा फूलपुर से घोषित सपा प्रत्याशी हाजी मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी ने क्षेत्र के विभिन्न गांवो में डोर टू डोर जाकर व्यक्तिगत लोगों से जनसंपर्क करते हुए अपनी बातों से लोगों को अपने पुराने विकास कार्यों के विषय में बताते हुए कहा कि मैं वही प्रत्याशी हूं। जो आप लोगों के बीच में हमेशा मौजूद रहता था और आपके क्षेत्र में वर्तमान में भी रहने के लिए आया हूं। अगर आप लोगों का सहयोग एवं समर्थन मिला। तो क्षेत्र में जितनी भी समस्याएं रह गई हैं। उन सभी का हल निकालने का प्रयास करता रहूंगा। जनसंपर्क के दौरान अभईपुर, मैलहा स्वामी प्रसाद फिलिंग सेंटर, जनता मैरेज हाल, सरायगनी, फाजिलाबाद उर्फ़ कालूपुर आदि गांव में लोगों से मुलाकात की। इस मौके पर रूपेश कुमार पटवा, नेम चंद्र यादव, विरक्त यादव, मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी (प्रधानाचार्य) आर पी सिंह मौर्य, फूलचंद यादव (डायरेक्टर) ग्राम प्रधान फाजिलाबाद उर्फ़ कालूपुर सीताराम यादव, रामपाल, शंभू नाथ यादव, मनोज यादव, उदय राज यादव, मोहम्मद अयाज, आदिल बाबा, मोहम्मद जीशान, राहुल पासी, डॉक्टर इस्लाम, मोहम्मद कासिम, मोहम्मद इस्लाम भूतपूर्व बीडीसी, मोहम्मद गुफरान, गुलाम गौस, मोहम्मद यासिर, रमेश चंद पासी, रामबाबू मौर्य, शकील बीडीसी आदि लोग मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment