राष्ट्रीय अध्यक्ष को धोखे में रख कर शहर दक्षिणी का टिकट दिया गया

प्रयागराज  । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिलेश यादव समाजवादी सरकार लाने के लिए जहां दिनरात मेहनत कर रहे है वहीं प्रयागराज के जिलाध्यक्ष योगेश यादव ने भाजपाई रईस चन्द शुक्ला को जिताऊ उम्मीदवार बताते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने पेश  किया और पार्टी के समर्पित उम्मीदवार शहर दक्षिणी में लोकप्रिय बब्बन दुबे और हाजी परवेज को दरकिनार करते हुए करोड़ों रुपए लेकर रईस शुक्ला को पार्टी का प्रत्याशी घोषित करा दिया जब कि राष्ट्रीय अध्यक्ष  साफ साफ कहा था कि ब्राह्मण लड़ेगा तो बब्बन दुबे और मुस्लिम लड़ेगा तो हाजी परवेज । अखिल भारतीय ब्राह्मण अभ्युदय संगठन और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा की यदि दो दिन के अन्दर प्रत्याशी नहीं बदला गया तो शहर दक्षिणी में जबरदस्त विरोध होगा । बैठक में मौजूद लोगों ने एक स्वर से समाजवादी पार्टी में और  अखिलेश  में विश्वास व्यक्त करते हुए मांग किया है कि पार्टी को गुमराह करने वाले जिलाध्यक्ष के खिलाफ भी तत्काल कार्यवाही किया जाय ।
      बैठक में जितेन्द्र गुप्ता पूर्व अध्यक्ष दक्षिणी विधानसभा, मंजीत गुप्ता, सर्वज्ञ शुक्ला, अंकित पाण्डेय, संजय तिवारी, सैय्यद इरफात अली, बलवंत जयसवाल, दिनेश गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, तारकेश्वर मिश्रा, अखिलेश दिवेदी, आकिब खान, परवीन यादव, रऊफ खान, कुलदीप शुक्ला, अजय दुबे, पवन दुबे, नवीन यादव, रोहित दिवेदी, अमन मिश्रा, श्रीमती नीलम पाण्डेय, श्रीमती संगीता मिश्रा, श्रीमती रिशु शुक्ला, श्रीमती अनिता मिश्रा, श्रीमती शान्ति गुप्ता, राबिया बेगम, श्रीमती मंजू देवी, रवि दत्त, इफ्तेखार अहमद,  विपिन कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद रखे ।

Related posts

Leave a Comment