विधानसभा बारा के भाजपाईयो ने आगामी चुनावी रणनीति बनाई
प्रयागराज ।चुनाव का शंखनाद हो चुका है भारतीय जनता पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ताओ को अपनी हनुमान जैसी शक्ति को याद कर एक बार पुनः त्रिदेव के कार्यो को मूर्त रूप देकर बारा मे कमल खिलाकर प्रदेश मे भाजपा की सरकार योगी के नेतृत्व में बनानी है। जिससे विकास कि गति निरंतर आगे बढ़ जन उत्थान के साथ देश के समृद्धशाली राज्य के तौर पर उत्तर प्रदेश स्थापित हो सके उक्त बातें मंगलवार को जीजीएम कान्वेंट स्कूल गौहनिया मे मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी विधानसभा बारा के प्रभारी राजेंद्र पांडेय ने कही और विगत कार्यो की समीक्षा करते हुए पदाधिकारियों संग आगामी रणनीति तैयार की। बैठक में जिला उपाध्यक्ष संतोष त्रिपाठी, जिला मंत्री कमलेश त्रिपाठी, जिला मंत्री प्रकाश शुक्ल प्रचंड, जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी, विधानसभा विस्तारक तोयश पांडेय, मंडल प्रभारी वेदेश दत्त पाण्डेय, रंगवली पटेल, मंडल अध्यक्ष जगत नारायण शुक्ल,शिव प्रसाद केसरवानी,अंजनी लाल,बंदना सिंह, कुलदीप सिंह पटेल, मंडल महामंत्री दिनेश प्रजापति आदि के साथ बारा विधान सभा के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।