कोविड संक्रमित पुलिसकर्मी स्वस्थ होकर मेला में दे रहे हैं अपना योगदान

 प्रयागराज।  माघ मेला में देश भर से भारी संख्या में श्रद्धालु/स्नानार्थी संगम स्नान हेतु आते हैं इसके दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक माघ मेला डॉ0 राजीव नारायण मिश्र  द्वारा प्रारम्भ से ही निर्णय लिया गया कि मेला में ड्यूटी आने वाले सभी पुलिस कर्मियों की कोविड जाँच करायी जाएगी तथा निगेटिव रिपोर्ट प्राप्त होने पर ही ड्यूटी में योगदान लिया जाएगा। जिससे कोविड संक्रमित जवान को सम्यक उपचार प्राप्त हो जाए तथा संक्रमित जवानों से मेला में आने वाले श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों को कदापि संक्रमण का खतरा न रहे। इसी क्रम में जाँच के दौरान 45 पुलिसकर्मी कोविड संक्रमित पाए गए जिन्हें कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार ‘आइसोलेशन’ में रखकर सम्यक उपचार दिया गया। उपचार के उपरान्त अब सभी पुलिसकर्मी स्वस्थ  और प्रसन्नचित होकर मेला में अपना योगदान दे रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment