काव्य जगत के सशक्त हस्ताक्षर थे हरिवंश राय बच्चन- पवन श्रीवास्तव

 प्रयागराज। कायस्थ परिवार में जन्म लेने तथा  कायस्थ पाठशाला प्रयागराज से शिक्षा ग्रहण करने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय अंग्रेजी प्रवक्ता तथा पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित हरिवंश राय बच्चन की 19वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रॉयल होटल सिविल लाइंस में कायस्थ संघ के कार्यकर्ताओं ने उनको नमन करते हुए अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किया l
   कार्यक्रम के दौरान उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व प्रकाश डालते हुए कायस्थ संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्षद पवन श्रीवास्तव ने कहा कि हरिवंश राय बच्चन साहित्य जगत के अनमोल हीरे और काव्य जगत के सशक्त हस्ताक्षर थे उन्होंने मधुशाला जैसी कृति को लिखकर स्वयं और अपनी कृति को अमर कर दिया l उन्होंने आगे कहा कि कायस्थ समाज को उन पर नाज है l
   उन्होंने बताया  विदेश तथा भारत के कई सम्मान से नवाजे गएl
श्रद्धांजलि के अवसर पर उनके रचित काव्य का पाठ  भी हुआ l
    उक्त अवसर पर शासकीय अधिवक्ता सत्य प्रकाश श्रीवास्तव अधिवक्ता प्रदीप श्रीवास्तव अधिवक्ता अजीत श्रीवास्तव इंजीनियर कौस्तुभ श्रीवास्तव कुशाग्र श्रीवास्तव महानगर अध्यक्ष शैलेंद्र श्रीवास्तव आलोक श्रीवास्तव नवनीत सिन्हा शाश्वत सिन्हा सतीश श्रीवास्तव राजा श्रीवास्तव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे l

Related posts

Leave a Comment