सोरांव यूथ क्लब मेजा ने जीता उद्घाटन मैच।◆
प्रयागराज: गोपाल विद्यालय इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर जिला वॉलीबाल संघ,प्रयागराज के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय ” मृत्युंजय प्रताप सिंह स्मारक वॉलीबाल प्रतियोगिता ” का रंगारंग शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन मेजबान विद्यालय के प्रधानाचार्य साबिर अली ने स्व.मृत्युंजय प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात फीता काटकर किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच सोरांव यूथ क्लब मेजा व ज्वाला देवी कॉलेज प्रयागराज के बीच खेला गया। जिसमें सोरांव यूथ क्लब ने ज्वाला देवी कालेज प्रयागराज को सीधे सेटों में 25 – 17 व 25 – 21 अंकों से हरा कर प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच जीत लिया। अन्य खेलें गए मैचों में वॉलीबाल क्लब मिर्जापुर ने मांडा क्लब को 25 – 16 व 25 – 20 अंकों से हराया। वॉलीबाल क्लब नहवाई ने चौधरी जोखन इंटर कॉलेज को 25 – 15 व 25 – 22 अंकों से हराया। वॉलीबाल क्लब मिश्रपुर ने स्पोर्टिंग क्लब मड़फा कलां को 25 – 23 व 25 – 21 अंकों से हराया। स्पोर्टिंग क्लब बसकोप ने वॉलीबाल क्लब रामगढ़ 25 -17 व 25 -19 अंकों से हराया। वॉलीबाल क्लब बामपुर ने ज्वाला देवी कॉलेज को 25 -11 व 25 – 16 अंकों से हराया। वॉलीबाल क्लब मिर्जापुर ने स्पोर्टिंग क्लब बामपुर को 25-23 व 25-22 अंकों से हराया। सोरांव युथ क्लब ने वॉलीबाल क्लब कोसड़ा खुर्द को 25-18 व 25-21 अंकों से हराया। जिला वॉलीबाल संघ,प्रयागराज के सचिव आर.पी.शुक्ला, पूर्व क्रीड़ाधिकारी के.पी.सिंह, सांसद प्रतिनिधि प्रयागराज राजेश त्रिपाठी तथा पूर्व राष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी रवींद्र सिंह ने खिलाड़ियों ने परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में अल्ताफ अली, मुकेश शुक्ला, नृपजीत सिंह सचान, असफाक अहमद, रवि वर्मा व संतोष भास्कर ने रेफ़री की भूमिका अदा की। आयोजन समिति की ओर से संजय सिंह,आशुतोष सिंह व आनंद प्रताप सिंह ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। उक्त अवसर पर गणेश शंकर तिवारी,रितेश सर्,सुशील यादव,सरकार दादा,धीरेंद्र तिवारी,विद्याकान्त तिवारी,अखिलेश पांडेय, देवेंद्र बहादुर सिंह,शशी द्विवेदी आदि लोग उपस्थित रहे।