डीआईजी होम गार्ड संतोष सुचारी जादूगर सिकंदर के शो मे पहुंचे

विमलेश मिश्र

प्रयागराज ! विश्व विख्यात जादूगर सिकंदर का हैरत अंगेज जादू शो संगम नगरी के लोगो को खूब मोहित कर रहा है और रोज़ाना कोई न कोई वी.आई. पी भी शो मे पहुंच रहे हैं। शो मे  उत्तर प्रदेश होम गार्ड के डी आई जी संतोष सुचारी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और पूरे शो के दौरान जादूगर की सराहना करते रहे। जादूगर सिकंदर ने जादुई माला पहनाकर उनका और शहर के वरिष्ठ जादूगर  श्याम सुन्दर वैश्य का भव्य सम्मान किया.
श्री सुचारी ने कहा कि ऐसी कलाओं को संरक्षण मिलना चाहिए तभी जादू कलाकार सर्वाइव कर पाएंगे।
शो प्रबंधक रुद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रयागराज मे उनके शो को दर्शको से भरपूर स्नेह और प्रोत्साहन मिल रहा है और अब कुछ नए करतब और शो मे शामिल दिए गए हैं ।

Related posts

Leave a Comment