प्रयागराज।
राज्य ललित कला अकादमी के कार्यकारिणी सदस्य तथा राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा के चित्र चीखते मुखौटे को अंतर्राष्ट्रीय कलारत्नम् फाउंडेशन ऑफ आर्ट सोसाइटी इंडिया की जूरी ने अंतर्राष्ट्रीय प्लेटिनम अवार्ड के लिए चुना है इस विराट कला प्रदर्शनी में विश्व के 35 देशों के ख्याति प्राप्त कलाकारों के जैसे भारत, यूएसए, कनाडा, जर्मनी, फ्रांस, फिलीपींस, टर्की, अल्जीरिया, बोस्निया, इटली, हंगरी, थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया, कतर, श्रीलंका, स्पेन, इराक, मोरक्को, नेपाल, बांग्लादेश, सिंगापुर इत्यादि के 562 चित्र प्रदर्शित थे संस्था के अध्यक्ष कुलदीप वर्मा तथा उपाध्यक्ष श्रीमती नीरज वर्मा ने रवीन्द्र कुशवाहा को पुरस्कृत करते हुए बताया कि इनकी भावपूर्ण चित्रकृति चीखते मुखौटे ने आज के आदमी के चरित्र को देखकर चीखना शुरू कर दिया है और भ्रष्ट मानव के नियत को दुनिया के सामने खोल कर रख दिया है तथा संस्था सचिव श्रीमती सुनीता तथा प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि चित्रकृति चीखते मुखौटे विश्व में अपने भावों के संप्रेषण में सबसे प्रभावी तथा अग्रणी रही । कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा ने इस अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार और सम्मान के लिए संस्था को धन्यवाद ज्ञापित किया है ।