केपटाउन में मंगलवार से खेले जाने वीले सीरीज डिसाइडर मुकाबले के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने भारतीय टीम के सबसे अलग हटकर सुझाव दिया है। साउथ अफ्रीका में अब तक खेले गए दो टेस्ट मैचों में भारतीय टीम चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ मैदान पर उतरी है। अब तीसरे टेस्ट मैच में भी कुछ इसी तरह का कांबिनेशन देखने को मिल सकता है, लेकिन हरभजन सिंह की सोच जरा हटकर है। उनका मानना है कि केपटाउन टेस्ट जीतने के लिए भारत को तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर के साथ मैदान पर उतरना चाहिए। हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब पर कहा कि केपटाउन में भारत के पास इस टेस्ट सीरीज को जीतने का बेहतरीन मौका है। यहां पर जीत के लिए दो स्पिनर के साथ मैदान पर उतरना भारत के लिए काफी अच्छा रहेगा। मेरा मानना है कि इस पिच पर स्पिनरों ने टीम की काफी मदद की है। उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि क्यों तीन पेसर और दो स्पिनर जीत का रास्ता साबित हो सकते हैं। साल 2011 में हरभजन सिंह ने केपटाउन टेस्ट मैच में 120 रन देकर 7 विकेट लिए थे जिसमें ग्रीम स्मिथ, हाशिल अमला समेत टीम के शीर्ष चार बल्लेबाज शामिल थे। भज्जी के सात विकेट और सचिन तेंदुलकर के शतक से भारत ने इस टेस्ट को ड्रा करा लिया था। हरभजन सिंह का मानना है कि तीसरे टेस्ट में आर अश्विन और एक अन्य स्पिनर मेजबान टीम को परेशान कर सकते हैं। भज्जी ने कहा कि जब भी मैं यहां खेला हूं मेरा बेस्ट इसी वेन्यू पर आया है। मैंने केपटाउन में एक बार 7 विकेट एक पारी में लिए थे। यहां तक कि अन्य स्पिनरों ने भी अच्छा प्रदर्शन इस स्थल पर किया है। इस वजह से मुझे लगता है कि भारत को इस मैच में दो स्पिनर के साथ उतरना चाहिए। हालांकि दूसरे छोर से आर अश्विन का साथ कौन देंगे इसके बारे में राहुल द्रविड़ और टीम मैनेजमेंट को विचार करना होगा।
Related posts
-
आखिरकार आरसीबी को घर पर नसीब हुई जीत, राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से दी मात
आईपीएल 2025 का 42वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच बेंगलुरु के एम... -
Gautam Gambhir को जान से मारने की धमकी, ISIS कश्मीर ने भेजा ईमेल
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। उनको जान... -
पहलगाम अटैक पर आया पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर का रिएक्शन, कहा- मुझे भी गोली मार दें…
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। आंतकवादियों...